by India News Stream
Copyright © 2022
नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)| देश की सबसे पुरानी लग्जरी ट्रेन ‘ डेक्कन क्वीन’ अब नए लुक के साथ रेलवे ट्रेक पर दौड़ेगी। मध्य रेलवे की इस प्रमुख ट्रेन के 92 साल पूरे होने के मौके पर ये शुरूआत की जा रही है। रेलवे के अनुसार अधिक सुरक्षित और सुखद यात्रा के लिए एलएचबी कोच के साथ यह ट्रेन आगामी 22 जून से चलेगी। चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) से डेक्कन क्वीन के एलएचबी कोच मुंबई पहुंच गए हैं। इन अत्याधुनिक कोच का मुआयना बुधवार को जीएम अनिल कुमार लाहोटी ने किया। लाहोटी ने कहा कि सबसे प्रतिष्ठित ट्रेन में से डेक्कन क्वीन पिछले 92 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रही है। डेक्कन क्वीन में भारतीय रेलवे पर अपनी तरह का एकमात्र रेस्तरां कार है।
Read Full Blog: https://www.indianewsstream.com/hindi/special-news/deccan-queen-will-now-run-from-june-22-with-a-new-look/
Published: Jun 3, 2022
Latest Revision: Jun 3, 2022
Ourboox Unique Identifier: OB-1343879
Copyright © 2022