वास्तु की नजर से आपका ऑफिस

by vastuart

This free e-book was created with
Ourboox.com

Create your own amazing e-book!
It's simple and free.

Start now

वास्तु की नजर से आपका ऑफिस

  • Joined Aug 2022
  • Published Books 1

वास्तु की नजर से आपका ऑफिस

 

सफलता (Success) मिलना पूरी तरह से मेहनत पर निर्भर है, लेकिन यदि  वास्तु की नजर से आपका ऑफिस सही न हो तो इस सफलता को मिलने में बहुत परेशानी आती है। आप हमेशा चाहते हैं कि आपका ऑफिस खूब चले, कभी बंद ना हो. वास्तु की नजर से आपको हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि आपके काम में और काम की जगह पर पॉजिटिव (Positive) एनर्जी बनी रहे. पॉजिटिव एनर्जी रहने से आप जीवन में हमेशा आगे बढ़ेंगे.

 

वास्तु के अनुसार इन सभी बातोें का ध्यान रखना चाहिए | 

 

  • वास्तु के अनुसार कलर ब्लू, ब्लैक या ग्रे नहीं होना चाहिए |
  • ऑफिस मै बोर्ड  लाल केसरिया पीला ,गुलाबी  कथई या सफ़ेद रंग का होना चाहिए  |
  • ऑफिस के मुख्य द्वार लाल केसरिया पीला ,गुलाबी  कथई या सफ़ेद रंग का होना चाहिए |
  • वास्तु के अनुसार ऑफिस के दरवाजा के सामने काला ( Black ) ब्लू( Blue ) या ग्रे( Grey ) कलर ना हो |
  • ऑफिस मै फ़ाइल की अलमारी दक्षिण या पश्चिम दिशा मै होनी चाहिए | 
  • ऑफिस मै कम्प्यूटर ईशान कोण में ना रखें बल्कि आग्नेय कोण यानी  दक्षिण पूर्व दिशा में रखें | 
  • ऑफिस मै किचेन ,पेंट्री या कैंटीन दक्षिण पूर्व दिशा में होनी चाहिए |
  • ऑफिस मै मालिक ( Boss ) का (Cabine) दक्षिण या पश्चिम होना चाहिए | 
  • ऑफिस मै  हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा मै मनी प्लांट, कारकबैम्बू बंच जैसे पौधे लगाने से ऑफिस मै पाज़िटिव एनर्जी ( Positive Energy ) रहती है |
  • ऑफिस में नकारात्मक एनर्जी से बचने के लिए  दरवाजे के सामने टेबल ना रखें | इसके अलावा दरवाजे की सीध में किसी कर्मचारी को न बैठाएं।
  • कुबेर का वास उत्तर (North)  दिशा में माना गया है। इसलिए कैशियर को ऐसे स्थान पर बैठाएं जहां पर कर्मचारी की नजर नहीं पड़े, अगर संभव हो सके तो कैशियर को उत्तर दिशा में ही बैठाएं।
  • वास्तु के अनुसार ऑफिस के बॉस की कुर्सी के पीछे वाली दीवार पर हरे पहाड़ों वाली सीनरी लगानी चाहिए जिससे नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होती है।
  • ऑफिस में वास्तु की नजर से आपका ऑफिस मै  ईशान कोण में एक छोटा-सा पूजा का स्थान होना चाहिए।
  • ऑफिस मै सकरातमक ऊर्जा प्राप्ति के लिए अष्टविनायक श्री गणेश का चित्र लगाए ताकि आसुरी शक्तियाँ का प्रवेश आपके ऑफिस मै न हो सके ओर मंगलकारी शक्तियाँ प्रवेश कर सके  बस इस चित्र को आफिस में दक्षिण व पूर्व दिशा की ओर मुंह की स्थिति में लगाया जाए।
  • वास्तु की नजर से ऑफिस में प्रवेश द्वार ( Entrence ) पर बुद्ध की मूर्ति लगाने से ऑफिस मै पाज़िटिव एनर्जी (Positive Energy ) रहती है | मछली एक्वैरियम लगाएं ओर सात दौड़ते घोड़ों की पेंटिंग लगाने से ऑफिस मै लाभ प्राप्ति होने मै मदद करता है |

 

वास्तु से संबंदित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट ( Website ) पर विज़िट करे |

 

https://www.vastuart.com/hindi/vastu-ke-najar-mai-aapaka-office.php

 

 

 

2
3
This free e-book was created with
Ourboox.com

Create your own amazing e-book!
It's simple and free.

Start now

Ad Remove Ads [X]
Skip to content